आरटीए की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला

सीएनजी कनवर्जन के लिए तीन आउटलेट को दी गई स्वीकृति

ALLAHABAD: शहर को डीजल-पेट्रोल से होने वाले प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में शुक्रवार को आरटीए की बैठक में महत्वपूर्ण डिसीजन लिए गए। कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल ने कहा कि बिना सीएनजी कनवर्जन के किसी भी वाहन को नया परमिट जारी नही किया जाएगा। उन्होंने बसों और गाडि़यों में कनवर्जन की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए तीन प्रतिष्ठानों जिओ लेट्स दिल्ली, बीएसए आटो मोबाइल व सिंह आटो मोबाइल को स्वीकृति दी है। एजेंसियों ने बताया कि वह प्रतिमाह तीस से चालीस गाडि़यों का कनवर्जन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक आउटलेट पर अधिक संख्या में पंप स्थापित किए जाएं। इस दौरान सीएनजी चलित आटो रिक्शा विक्रेताओं की समस्या को हल करने का प्रयास किया गया। कमिश्नर ने कहा कि वित्त पोषण द्वारा आटो रिक्शा क्रय करने के मामले में बैंकों में होने वाली देरी का समाधान करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में प्रतिमाह टैंपो यूनियन जेएसएस और बैंक प्रबंधकों की बैठक कराई जाए। गांधी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम संजय कुमार समेत आरटीओ व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

16 गाडि़यों में एक साथ सीएनजी भरने की सुविधा है फिलहाल

24 गाडि़यों में एक समय पर फिलिंग करने का लक्ष्य

02 पेट्रोल पम्पों से हो रही है सीएनजी की सप्लाई

06 आउटलेट्स शहर में बढ़ाने का निर्देश

जल्द स्थापित होंगे हाई प्रेशर सीएनजी पंप

बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द हाईप्रेशर सीएनजी पंप स्थापित किए जाएं

इस कार्य में आने वाली व्यवहारिक अड़चनों को दूर करने का निर्णय कमिश्नर ने लिया

कम से कम छह आपूर्ति केंद्र शहर के बीचों-बीच स्थापित होंगे

आउटर रोड अंदावां, झूंसी, कानपुर रोड, नैनी इलाकों में सीएनजी आपूर्ति पंप तीन से पांच महीने में संचालित करें

बैठक में कमिश्नर ने शहर में स्थित सीएनजी पंप संचालकों को अपनी फिलिंग क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए