दारागंज थाने से चल रहे थे वांछित, अपहरण और हत्या का आरोप

ALLAHABAD: दारागंज थाने की पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे पार्षद अरुण सोनकर उर्फ वीरू और हिस्ट्रीशीटर विकास मिश्रा गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बक्शीकला दारागंज निवासी त्रिलोकीनाथ मिश्रा के बेटे विकास पर 2011 में आमोद शंकर का अपहरण के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज है। साथ ही संगम क्षेत्र में जानलेवा हमले, रंगदारी समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर तीन हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। इंस्पेक्टर दारागंज कमलेश कुमार ने बताया कि दारागंज निवासी छावनी परिषद का पार्षद अरुण सोनकर भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह अपने साथियों संग संगम क्षेत्र में दुकान लगाने वालों से रंगदारी वसूलता था। हाल ही में उसके साथी डब्बू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तब से दोनों फरार चल रहे थे। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर विकास और वीरू को नागवासुकी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का यह भी कहना है कि बीते साल भोला वैश्य और राजकुमार पर फायरिंग की गई थी। तब संतोष ने मुकदमा कायम कराया था।