RUDRAPUR: एनएच मुआवजा घोटाले में फरार चल रहे निलंबित पीसीएस अधिकारी एनएस नगन्याल समेत तीन अफसरों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें चकबंदी अधिकारी अमर सिंह और सहायक चकबंदी अधिकारी गणेश प्रसाद निरंजन भी शामिल हैं। घोटाले में एसआईटी अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

एसआईटी ने दो घंटे तक की पूछताछ

बुधवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नगन्याल के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। गुरुवार सुबह आठ बजे नगन्याल और चकबंदी अधिकारी अमर सिंह खुद ही एसआईटी कार्यालय पहुंच गए। करीब दो घंटे तक पूछताछ के बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शाम साढ़े चार बजे दोनों अधिकारियों को नैनीताल के प्रभारी जिला जज व विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अरविंद कुमार की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उधर, पुलिस अधीक्षक (अपराध) और एसआईटी प्रभारी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार शाम को बाजपुर के सहायक चकबंदी अधिकारी गणेश प्रसाद निरंजन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसआईटी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।

Crime News inextlive from Crime News Desk