- 21 से 27 जून तक बीटेक कैंडिडेट्स का होगा प्रवेश

- प्रवेशार्थियों को दो दिन गोरखपुर में रहना होगा अनिवार्य

GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जून से शुरू होगी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 21 से 27 जून तक बीटेक के कैंडिडेट्स का प्रवेश होगा, जबकि 28 जून को एमसीए, 29 जून को एमबीए और 30 जून व एक जुलाई को बीटेक लैटरल एंट्री डिप्लोमा धारकों का प्रवेश होगा। बची हुई सीट्स के लिए काउंसलिंग का दूसरा चरण चार जुलाई से शुरू होगा।

दूसरे दिन होगा सीट आवंटन

वीसी प्रो। श्रीनिवास सिंह ने बताया कि काउंसलिंग दो दिन होगी। पहले दिन डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी होगी। जबकि दूसरे दिन सीट आवंटन होगा। ऐसे में कैंडिडेट्स को दो दिन गोरखपुर या आसपास रुकना होगा। काउंसलिंग के समय कैंडिडेट्स को अपने सभी संबंधित सर्टिफिकेट्स के साथ दस हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लेकर आना होगा। काउंसलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

काउंसलिंग शिड्यूल

21 जून - बीटेक जनरल रैंक 1 से 500

22 जून - बीटेक जनरल रैंक 501 से 800

23 जून- बीटेक जनरल रैंक 801 से 1100

24 जून - बीटेक जनरल रैंक 1101 से 1400

27 जून - बीटेक जनरल रैंक 1401 से 1800 और विभिन्न रिजर्व कैटेगरी

28 जून - एमसीए जनरल रैंक 1 से 200

29 जून- एमबीए जनरल रैंक 1 से 200

30 जून -बीटेक लैटरल एंट्री डिप्लोमा धारक जनरल रैंक 1 से 300

1 जुलाई - बीटेक लैटरल एंट्री डिप्लोमा धारक जनरल रैंक 301 से 500