मिशन एडमिशन

- कॉलेजों में सात जुलाई तक होंगे रजिस्ट्रेशन

- बीए का सबसे अधिक दिख रहा है क्रेज।

मेरठ- सीसीएस यूनिवर्सिटी व संबंधित जुड़े कॉलेजों में यूजी व पीजी लेवल पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेज हो गई है। तीन दिन में दोनों कोर्स में करीब 22 हजार अभ्यर्थियों ने विभिन्न कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराया है, इसमें 16 हजार 221 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा कराई है। इसमें सबसे अधिक बीए में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थी हैं, दूसरे नंबर पर बीएससी में एडमिशन लेने वाले छात्र हैं।

सात जुलाई तक एडमिशन

गौरतलब है कि 22 जून से यूजी व पीजी प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हैं। सात जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि है। तीन दिन में विवि की एडमिशन पोर्टल पर काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शनिवार की शाम तक बीए में 23,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, बीएससी में 18015 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बीकाम में 16 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहली बार शुरू हो रहे बीकॉम आनर्स में 72 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बीएससी केमिस्ट्री आनर्स सीबीसीएस में 80 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उधर, पीजी कोर्स में कॉलेज के अपेक्षा विवि कैंपस के पीजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं। कैंपस में एमए में अभी तक 16 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि विवि से जुड़े कॉलेजों में एमए में रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 801 से अधिक पहुंच गई है। कैंपस में पहली बार शुरू हो रहे एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट में भी अभी तक केवल छह अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कैंपस में एमएससी में 39 तो कॉलेजों में संचालित एमएससी में 904 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एमकॉम में 503 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

कुछ कोर्स में रजिस्ट्रेशन की स्थिति

कोर्स छात्र - छात्रा

बीए 8837 14236

बीएससी 9491 8523

बीकॉम 7477 8434

बीबीए 433 220

बीबीए कैंपस 14 4

बीकॉम आनर्स कैंपस 34 39

बीएफए 12 16

बीजेएमसी 25 10

बीएससी कंप्यूटर साइंस 324 145

बीएससी होमसाइंस 0 242

एडमिशन के लिए यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें-

www.ष्ष्ह्यह्वठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4.ड्डष्.द्बठ्ठ और www.ष्ष्ह्यह्व2द्गढ्ड.द्बठ्ठ