एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने खिलाडिय़ों को आईपीएल से दूर रखने के लिए उन्हें मोटी रकम बतौर सेंट्रल कांट्रैक्ट देने की पेशकश की है। सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सीए के एग्जिक्यूटिव जनरल मैनेजर पैट हावर्ड ने ऐसे समय पर यह पेशकश की है, जब आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन की नए भुगतान करार को लेकर सीए से ठनी हुई है। सीए अपने खिलाडिय़ों को अप्रैल-मई में तरोताजा रखना चाहता है, जबकि आईपीएल उसी दौरान खेला जाता है।

उत्साहित नहीं हैं खिलाड़ी
इस पेशकश को लेकर टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ, वाइस कैप्टन डेविड वार्नर, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस उत्साहित नहीं हैं। समझा जाता है कि सीए को खिलाडिय़ों को इस करार पर राजी करने के लिए मोटा भुगतान करना होगा, क्योंकि स्मिथ और वार्नर जैसे खिलाड़ी आईपीएल से सालाना दस लाख डॉलर (लगभग छह करोड़, 44 लाख रुपए) से ज्यादा कमाते हैं। वार्नर की सीए से रिटेनर फीस 20 लाख डॉलर (लगभग 12 करोड़, 88 लाख रुपए) है, लेकिन आईपीएल में अगले तीन साल में ही वह एक करोड़ डॉलर (लगभग 64 करोड़, 41 लाख रुपए) कमा सकते हैं। सीए का कहना है कि उसकी कोशिश है कि उनके खिलाड़ी चोट से बचे रहें और उन्हें खिलाडिय़ों को अतिरिक्त आराम न देना पड़े। स्मिथ को श्रीलंका में और स्टार्क और हेजलवुड को साउथ अफ्रीका दौरे पर आराम दिया गया था।

क्रेजी क्रिकेट रिकॉर्ड: किसी ने फेंकी सबसे तेज गेंद तो कहीं कोई टीम फॉलोऑन देकर हारी तीन तीन बार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk