क्रिकेट पर छाया जिहाद का साया
एक विवादास्पद वीडियो के जरिये इस बात का खुलासा हुआ है कि पिछले शनिवार पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुये वनडे मैच के बाद पाकिस्तान के बैट्समैन अहमद शहजाद ने श्रीलंकाई दिग्गज प्लेयर को मैदान पर ही सुझाव दे डाला कि वो अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन जायें. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दांबुला में तीसरे वलडे मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ प्लेयर्स के वापस लौटने के दौरान शहजाद को वीडियो में दिलशान से यह कहते हुये सुना गया कि,'अगर तुम मुसलमान बन जाते हो, दुनिया में कहीं भी रहो, तुम सीधे जन्नत जाओगे. इस पर दिलशान ने जवाब दिया कि नहीं मुझे अपना धर्म नहीं बदलना है. लेकिन दिलशान का जवाब सुनने के बाद शहजाद ने कहा कि तो तैयार रहो जलने के लिये.

पीसीबी करेगा मामले की जांच
इस मामले को बढ़ता देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच-पडताल शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक पीसीबी ने जब अहमद शहजाद को इस मुद्दे पर पूछताछ करने के लिये अपने मुख्यालय बुलाया तो अहमद शहजाद ने कहा कि ये दिलशान के साथ उनकी निजी बातचीत थी और कुछ नहीं; हालांकि पीसीबी ने कहा है कि वे अब भी इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं. पीसीबी के मैनेजर आगा अकबर ने कहा है कि इस मामले में अब तक श्रीलंका की तरफ से कोई आधिकारिक आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है.

दिलशान पहले थे मुसलमान

आपको बता दें कि दिलशान एक मुस्लिम पिता और एक बौद्ध मां की संतान हैं. शुरूआत में उनका नाम मुवान मोहम्मद दिलशान लेकिन 1999 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के आगाज के तुरंत बाद ही उन्होंने अपना नाम बदलकर तिलकरत्ने मुदियानसेलागे दिलशान कर लिया व पूरी तरह सिंहालीज-बौद्ध धर्म को अपना लिया. दिलशान के कोच रंजन परानविताना ने कहा कि जब उन्हें मुस्लिम नाम दिया गया था, तब भी वो अपने भाइयों और बहनों की तरह अपनी मां के धर्म का ही पालन करते थे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk