ओवरलोडेड ट्रकों से जाम
कानपुर लखनऊ हाईवे पर लगने वाले जाम से सिर्फ आम आदमी नहीं बल्िक दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी परेशान हो चुके हैं। वह लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ओवरलोडेड ट्रकों से लगाने वाले जाम में काफी देर तक अटके रहे। ऐसे में इस जाम को लेकर उन्होंने एक ट्वीट कर दिया। जिससे कानपुर परिवहन से लेकर सरकार तक सकते में आ गई। सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया साइट पर उनके इस ट्वीट के बाद चारों तरफ परिवहन व्यवस्था की फजीहत होने लगी। इसके बाद प्रदेश के परिवहन विभाग ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें तय हुआ कि लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 26 मई से तीन दिन तक ओवरलोडिंग ट्रकों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।


राजमार्गों पर अभियान
इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि प्रदेश के सभी राजमार्गों पर यह व्यवस्था लागू होगी। बताते चलें कि डेल स्टेन बीती 18 मई को कानपुर में आईपीएल मैच के दौरान आ रहे थे। इस दौरान वह लखनऊ कानपुर हाईवे पर जाम में फंस गए थे। वह काफी परेशान हो गए थ्ो। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिया। उन्होंने लिखा कि रास्ते में सब कुछ है...कारें, ट्रकें, साइकिलें, और जानवर भी...वाट्स एक्सपीरिएंस...जाम के साथ चारों ओर अराजकता थी। इस ट्वीट पर लोगों ने कानपुर की परिवहन व्यवस्था की काफी आलोचना की थी।

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk