ऑस्ट्रेलिया को कठिनाई

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 23 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आ चुकी है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही देशों की क्रिकेट टीमें इस सीरीज को बेहद महत्वपूर्ण बनाने की कोशिश में हैं। इसके लिए लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इस सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला जाएगा।  वहीं अभी इसमें किस देश की जीत होगी यह कहना थोड़ा मुश्िकल हो रहा है, लेकिन अनुभवी स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इसकी पहले ही भविष्वाणी कर दी है। क्रिकेटर हरभजन सिंह का कहना है कि भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी तो उसे भारत के सामने कठिनाई होगी।

भारत हरा देगा

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 417 विकेट अपने नाम कर चुके हरभजन का कहना है कि भारत उसे टेस्ट सीरीज में 4-0 से हरा देगा। इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा खेली तो भारतीय टीम 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत जाएगी। जिसके बाद से हरभजन सिंह की ये भविष्यवाणी चर्चा में छाई है। लोग अब यह सोच रहे हैं कि आखिर इनकी भविष्यवाणी कितनी सच होगी। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की भारत में टेस्ट जीत पर गौर करें तो ऑस्ट्रेलियाई ने 2004 के बाद से भारत में एक भी टैस्ट मैच नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अब तक 9 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।

17 फरवरी को खेला गया पहला टी20 इंटरनेशनल मैच यह रहा परिणाम

जब बल्लेबाज ने पकड़ा अपना कैच, अंपायर भी हो गए कंफ्यूज

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk