जसवीर सिंह का निधन
जी हां इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत सिंह बुमराह काफी चर्चा में हैं। हालांकि इस बार वह अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपने दादा संतोख सिंह बुमराह की वजह से सुर्खियों में हैं। संतोख सिंह बुमराह इन दिनों उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के छोटे से कस्बे किच्छा में रह रहे हैं। यहां पर वह एक किराए के मकान में मुफलिसी की जिंदगी जी रहे हैं। इतना ही नहीं उम्र के जिस पड़ाव पर उन्हें आराम की जरूरत होती है उस उम्र में वह ऑटो चला रहे हैं। जब कि कभी अकेले संतोख सिंह के पास अपनी खुद की तीन फैक्ट्रियां थी। हालांकि उनकी यह हालत उनके बेटे यानी कि जसप्रीत के पिता जसवीर सिंह बुमराह की मौत के बाद हुई है। 2001 मे पीलिया की वजह से जसवीर सिंह का निधन हो गया।

इस स्टार क्रिकेटर का दादा हुआ पैसे-पैसे का मोहताज,ऑटो चलाकर कर रहा है गुजारा

खास दिन का इंतजार
इसके बाद संतोख सिंह काफी टूट गए है। वहीं बैंकों का कर्ज चुकाने की वजह से उन्हें अपनी फैक्ट्रियां भी बेचनी पड़ी। हालांकि इस दौरान आर्थिक तंगी से जूझते हुए उन्हें गुजारे के लिए चार टैंपो खरीदे। इसके बाद उन्हें किच्छा से रुद्रपुर के बीच चलाने लगे। आज वह दिन भर ऑटो चलाकर अपना गुजारा कर रहे हैं। वहीं आज करोड़ों में खेल रहे पोते जसप्रीत के बारे में उनका कहना है कि उन्हें खुशी है कि उनका पोता और ज्यादा नाम करे। हालांकि उनकी बस एक इच्छा है कि जसप्रीत उनकी आंखे बंद होने से पहले एक बार उनके पास आ जाए। जिससे वह उसे देखकर अपने गले लगा सकें। यह उनका सबसे बड़ा सुख होगा। उन्हें इस खास दिन का इंतजार रहेगा।

शास्त्री ने किया कोच पद के लिए अप्लाई, जानें कौन-कौन रेस में

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk