श्रीलंका दौरे पर वनडे सिरीज और एकमात्र टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बावजूद रैना को उम्मीद है कि न सिर्फ वो 2019 वल्र्ड का हिस्सा बनेंगे, बल्कि टीम को चैंपियन बनाने में भी उनकी भूमिका अहम होगी। रैना इस समय नीदरलैंड्स के फिटनेस ट्रेनर बेहरूज टेनोरी की अगुवाई में चल रहे फिटनेस कैंप के लिए कानपुर के ग्र्रीनपार्क मैदान में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये कैंप यूपीसीए की ओर से लगाया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में फिटनेस साबित करने के लिए हुए यो-यो टेस्ट में रैना और युवराज सिंह फेल हो गए हैं।

 

वापसी को हैं बेताब
रैना काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और इस पर रैना ने कहा, 'मुझे पैसे और नाम से कोई मतलब नहीं है। मैंने ये सब पहले ही कमा लिया है, लेकिन मेरा सिर्फ  एक ही सपना है कि मैं फिर से इंडिया के लिए खेलूं। मैं फिर से इंडियन टीम में वापसी करना चाहता हूं। रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2015 में मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जबकि इसी साल फरवरी में बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया टी-20 मैच उनका इंडिया के लिए आखिरी मैच था। रैना के साथ-साथ रैना के फैंस भी उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुना जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

 

हर तरफ रैना-रैना का शोर
रैना ने अपने सपने को लेकर बड़ा खुलासा किया। रैना ने कहा, 'मैं इंग्लैंड में 2019 का वल्र्ड कप फाइनल खेल रहा हूं। फाइनल में इंडिया के सामने आस्ट्रेलिया या फिर पाकिस्तान की टीम है और मैंने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। हर तरफ  इंडियन फ्लैग लहरा रहा है। हर कोई मेरा नाम पुकार रहा है। यही मेरा सपना है, मैं ये चाहता हूं। रैना ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि उस दिन स्टेडियम में प्रियंका और उनकी बेटी ग्रेसिया भी मौजूद रहे।

एक मैच 19 विकेट - एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया


फिटनेस नहीं,
खेल पर ध्यान
रैना रिसेंटली यो-यो टेस्ट में फेल हो गए और इसी कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ  वनडे सिरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया। रैना ने अपनी फिटनेस पर कहा, 'मुझे पता है कि हर कोई टेस्ट को पास करने की बात करता है, लेकिन मैं हमेशा अच्छा खेलने पर ध्यान देता हूं। मैं हमेशा अपने खेल का लुत्फ उठाता हूं। मैं बचपन से ऐसा कर रहा हूं लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी इंडिया के लिए खेलना है। रैना आईपीएल खत्म होने के बाद अपनी वाइफ प्रियंका के पास नीदरलैंड्स चले गए थे, जहां पर छुट्टियां बिताने के साथ-साथ वो प्रैक्टिस और फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे थे। उन्होंने ट्विटर पर प्रैक्टिस और फिटनेस टेस्ट की फोटोज भी शेयर की थीं। हालांकि इंडिया आने के बाद से ही वो अनफिट नजर आ रहे थे।

क्रिकेट के ये महारथी चुकाते हैं इतना ज्यादा इनकम टैक्स, कि सुनकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk