टेस्ट मैच मे हर दिन बैटिंग करने वाला भारतीय क्रिकेटर

इंग्लैंड के क्रिकेटर जियोफ्री बायकॉट ने 1977 मे ट्रेंट ब्रिज मे खेले गए तीसरे ऐसेस टेस्ट के दौरान उन्होंने पहले मैच मे 80 गेंदो पर 107 रन बनाए। वो टेस्ट सीरीज के अकेले ऐसे बैट्समैन थे जो नॉटआउट रहे। इतना ही नहीं जियोफ्री ने पहला दूसरा और तीसरा दिन भी मैच खेला। जियोफ्री ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे क्रिकेटर थे। इस रिकॉर्ड के साथ नंबर 1 पर रहने वाले खिलाड़ी भारत के एमएल जयसिम्हा थे। जिन्होंने 1959-60 मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कलकत्ता मे खेले गए टेस्ट मे हर दिन मैच खेला था। विश्व क्रिकेट की दुनिया मे यह कारनामा करने वाले छह खिलाड़ी है।

इन छह क्रिकेटर्स ने टेस्ट मैच मे की है हर दिन बैटिंग

आस्ट्रेलिया के किम ह्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ जो 1984 मे लार्डस के मैदान मे मैच खेला था। इंग्लैंड के ऐलेन लांब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लार्डस के मैदान मे 1984 मे मैच खेला था। भारत के रवी शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ 1984 मे कलकत्ता के मैदान मे टेस्ट खेला था। इंग्लैंड के एंड्र्यू फ्लिंटाप ने मोहाली के मैदान मे भारत के खिलाफ 2005-06 मे टेस्ट खेला था। ऑस्ट्रेलिया के किम ह्यूज ने पांच दिनो तक चले टेस्ट मैच मे हर मैच तो खेला ही साथ ही उन्होंने हर दिन एक छक्का जड़ा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk