-साथी की गिरफ्तारी के विरोध में न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन, पहुंचे एसएसपी ऑफिस

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

वकीलों ने शनिवार को फाइल, क्लाइंट बहस की बजाए कचहरी से लेकर थाने तक बमचक किया। मामला उनके साथ यानि एक वकील की गिरफ्तारी का था। पुलिसिया कार्रवाई काले कोट वालों को इतनी नागवार लगी कि न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर कचहरी में प्रदर्शन किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंच गये। इतना ही नहीं वहां से वकीलों का दल कैंट थाने पहुंच गया। और तब तक वहां जमा रहा जब तक कि उनका साथी छूट नहीं गया।

टीम पहुंची थी जमीन खाली कराने

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित खरे के नेतृत्व में टीम सुबह पांडेयपुर स्थित प्रेमचंद नगर कॉलोनी स्थित भूमि के एक टुकड़े पर अवैध ढंग से झोपड़ी डालकर रह रहे लोगों को हटाने पहुंची थी। मौके पर मौजूद वकील वीरेंद्र पटेल उक्त जमीन को अपनी बताने लगे। इस बात को लेकर उनकी टीम से बहस हो गयी। इस पर साथ चल रही पुलिस ने सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने पर वकील को हिरासत में लेकर कैंट थाने बैठा दिया। इसकी सूचना जब वकीलों को लगी तो कार्रवाई के विरोध में बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इसके बाद वकील जुलूस में नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंच गये। वहां मौजूद एसपीआरए ने उचित कार्रवाई करने के बाबत सीओ कैंट से बात की। देखते ही देखते बड़ी संख्या में वकील कैंट थाने पहुंच गए और जब तक अधिवक्ता को छोड़ा नहीं गया वे वहीं पर डटे रहे।