- 15 लाख श्रृद्धालुओं ने परमट समेत शहर के अन्य शिव मंदिरों में माथा टेका

- शहर में जगह-जगह हुआ विशाल भंडारा, प्रसाद के रूप में वितरण की गई ठंडाई

- बाबा शिव के अभिषेक में चढ़ा दूध असहाय बच्चों व अस्पतालों में बांटा गया

KANPUR। परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर, नवाबगंज स्थित जागेश्वर मंदिर, पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर समेत शहर के सभी बड़े शिव मंदिरों में थर्सडे देर रात से ही बाबा शिव के जयकारे गूंजने लगे थे। थर्सडे रात 12 बजे से फ्राइडे देर रात 12 बजे तक शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में लगभग 15 लाख श्रृद्धालुओं ने माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया। शिवरात्रि के पर्व में शहर में जगह-जगह श्रृद्धालुओं ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।

150 कुंटल फूल चढ़ा बाबा पर

परमट निवासी रामेश्वर सैनी उर्फ भोला भईया फूल के कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के दिन सिर्फ आनंदेश्वर मंदिर में ही सिर्फ 10 टन फूल बाबा पर चढ़ता है। शहर में ऐसे ही लगभग 10 शिव मंदिर हैं। जहां इतना ही फूल आज के दिन बाबा पर श्रृंगार के रूप में चढ़ता है।

3 लाख लीटर दूध से अभिषेक

शिवरात्रि के पर्व में फ्राइडे को शहर के छोटे व बड़े शिवालयों में लगभग 3 लाख लीटर दूध से बाबा भोले भंडारी का अभिषेक लाखों श्रृद्धालुओं ने किया। भक्तों के द्वारा बाबा पर चढ़ाया गया दूध मंदिर प्रशासन ने एकत्रित कर असहाय व शहर के विभिन्न अस्पतालों में वितरण करा दिया।

इन शिवालों में देर रात तक गूंजते रहे जयकारे

मंदिर स्थान

आनंदेश्वर मंदिर परमट

सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ

जागेश्वर मंदिर नवाबगंज

वनखण्डेश्वर मंदिर पी रोड

नागेश्वर मंदिर घंटाघर

खेरेपति मंदिर माल रोड

खेरेश्वर मंदिर शिवराजपुर