PATNA: सीयूएसबी में शैक्षणिक सत्र (ख्0क्7-क्8) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ज्वाइंट इंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी - ख्0क्7 के माध्यम से क्7 एवं क्8 मई को आयोजित परीक्षा के परिणाम 9 जून को घोषित किए जायेंगे। पीआरओ मो। मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा जो सीयूएसबी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीयूएसबी के साथ - साथ सीयूसीईटी - ख्0क्7 में शामिल अन्य नौ केंद्रीय विश्वविद्यालयों के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।

स्नातक में क्म्0 सीटें

सीयूएसबी केअसिस्टेंट रजिस्ट्रार कुमार कौशल ने कहा कि सीयूसीईटी - ख्0क्7 में रैंकिंग के अनुसार सफल छात्रों को सीयूएसबी या अन्य सहयोगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि रिजल्ट के साथ दाखिले के लिए तिथियों की भी घोषणा की जाएगी और नामांकन संबंधी आवश्यक दिशा - निर्देश भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। सीयूएसबी ने इस वर्ष स्नातक स्तर में क्म्0 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।