- डीडीयूजीयू में 25 सिंतबर को होने वाले 35 वें दीक्षांत समारोह को लेकर परीक्षा सामान्य विभाग ने दिखाई तेजी

- सेशन 2015-16 में पास कर चुके यूनिवर्सिटी के करीब 7,500 परीक्षार्थियों के एक साथ बनाए जाएंगे डिग्री

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के 35 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। सत्र 2015-16 में पास होनहारों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिस्ट बनाने की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के फाइनल इयर कंप्लीट कर चुके करीब 7,500 से ऊपर स्टूडेंट्स की डिग्री बनेगी। जैसे ही रिजल्ट डिक्लेर हो जाएगा, उसके बाद 15 अगस्त से डिग्री बनाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

मालूम हो कि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी अपने 35 वें दीक्षांत समारोह को 25 सिंतबर को मनाने का फैसला किया है। इसी दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष समारोह का समापन होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह का दावा है कि 15 अगस्त से 2015-16 की डिग्रियां बनाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

7,500 बनाई जाएंगी डिग्रियां

दीक्षांत समारोह के आयोजन की जबसे डेट डिसाइड हुआ है तब से डिग्रियों को तैयार करने का सिलसिला भी तेजी से बढ़ गया है। आलम यह है कि सेशन 2014-15 की डिग्रियां जो अब तक नहीं कॉलेजेज को भेजी जा सकी थी। उन्हें भी स्टोर रूम से भेजवाया जा रहा है, ताकि स्टोर रूम खाली हो सके और 2015-16 की डिग्रीयों को रखा जा सके। परीक्षा नियंत्रक की माने तो समय बेहद है, ऐसे में हमें डिग्रियों के बनाए जाने का काम पहले ही पूरा करना होगा। वे बताते हैं कि महज 40-41 दिन में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को डिग्री वितरित कर ि1दया जाएगा।

कैंपस में बना हैं चचार् का विषय

उधर, जब से राजभवन से पीएम नरेंद्र मोदी को चीफ गेस्ट बनाए जाने की हरि झंडी मिली है तब से वीसी प्रो। अशोक कुमार संग तमाम शिक्षक भी तैयारी में जुट गए हैं। वीसी द्वारा इस 35 वें दीक्षांत समारोह को ऐतिहासिक बनाने की इस पहल को यूनिवर्सिटी कैंपस में चहुओर चर्चा का विषय बना है। कैंपस में इस बात की चर्चा है कि यह दूसरा ऐसा मौका होगा कि देश के प्रधानमंत्री के हाथों यूनिवर्सिटी के मेधावी गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे। इसके पहले देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में आईं थीं।

इयर अनुसार काम

सेशन डिग्रियों की कंडीशन

2015-16 15 अगस्त से बनाए जाएंगे

2014-15 अभी डिग्रियां बनाई जा रही हैं

2013-14 70 परसेंट डिग्रियां कॉलेज को भेज दी गई हैं

2012-13 कॉलेज को डिग्रियां भेजी जा चुकी हैं

2011-12 कॉलेज को डिग्रियां भेजी जा चुकी हैं