- पेंशन लेने निकले थे, तुर्रा नाले में मिली लाश

- मृतक की पत्नी ने कच्ची कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के बरौली गांव के पास तुर्रा नाले में रिटायर्ड रेलकर्मी रामविलास निषाद की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिलने से मृतक की पत्नी ने पास के ही एक कच्ची कारोबारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

'पैसा लूट कर दी हत्या'

पिपराइच एरिया के विस्मिलहा गांव निवासी रामविलास निषाद रेलवे से रिटायर्ड होने के बाद गांव में ही परिवार के साथ रहते थे। बुधवार को पेंशन निकालने की बात बोलकर घर से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। रात होने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह उनकी डेड बॉडी तुर्रा नाले में पाए जाने की सूचना परिजनों को मिली। मौके पर पहुंचीं मृतक की पत्नी शारदा देवी ने आरोप लगाया कि कच्ची शराब का काम करने वाले एक शख्स ने ही पति की पेंशन का 22 हजार रुपया लूट कर उनकी हत्या कर दी है। पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे शराब पीने के बाद नाली में गिर गए जिस वजह से उनकी मौत हो गई।