- डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए नहीं मिल रहे कर्मचारी

- कॉमर्स डिपार्टमेंट में सभी स्टूडेंट्स को साथ आने को कहकर वापस किया

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम अव्यवस्था के बीच चल रहा है। इस प्रक्रिया में स्टूडेंट्स के पसीने छूट रहे हैं। यूनिवर्सिटी कर्मचारियों की सुस्त कार्यप्रणाली से स्टूडेंट्स को काफी परेशान होना पड़ा। कई कर्मचारी तो स्टूडेंट्स को बरगला कर वापस भेज दे रहे हैं। एलयू की यूजी कोर्स की जारी हुई चयनित सूची में शामिल ख्क् जुलाई तक फीस जमा करने के बाद डीन ऑफिस में स्टूडेंट्स को अपना डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना है। इसके लिए यूनिवर्सिटी के के आ‌र्ट्स और कॉर्मस डिपार्टमेंट के चक्कर काट रहे हैं। पर वहां के कर्मचारी उन्हें वापस भेज दे रहे है।

सभी को एक साथ बुलाया रहे कर्मचारी

यूनिवर्सिटी के आ‌र्ट्स डिपार्टमेंट में गए स्टूडेंट्स ने बताया कि केवल एक ही कर्मचारी डिपार्टमेंट में मौजूद है। बाकी किसी का पता नहीं। दूसरी तरफ वह पानी पीने के लिए चला गया और बीस पच्चीस मिनट तक आया नहीं। इससे कुछ स्टूडेंट्स परेशान होकर चले गए और दूसरे दिन आने की बात कहीं। वहीं कॉर्मस डिपार्टमेंट के कर्मचारी ने कई स्टूडेंट्स को वापस कर दिया। कर्मचारी का कहना है कि फीस जमा करने के बाद जब सभी स्टूडेंट्स एक साथ आएंगे उसके बाद ही उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। स्टूडेंट्स के बार-बार पूछने पर कर्मचारी वहां से उठकर चला गया। इस प्रकार स्टूडेंट्स को कागजात का सत्यापन कराने में काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत एलयू यूजी को-ऑडिनेटर प्रो। प्रवीण नागर ने बताया कि सभी डीन ऑफिस को चयनित सूची कोर्सवार दी जा चुकी है। आगे का काम वहीं से होना।