शमी के जेल जाने से करोड़ों का नुकसान

पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों ने तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की जिदंगी उथल-पुथल कर दी। शमी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, साथ ही उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की। यही नहीं शमी पर पाकिस्तानी लड़कियों के साथ अवैध संबंध बनाने का भी आरोप लगा। हसीन जहां का दावा है कि शमी लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाकर मैच फिक्सिंग भी करते थे। खैर इन दावों में कितनी सच्चाई है, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। अगर शमी दोषी पाए गए तो उन्हें निश्चित ही जेल जाना होगा। अगर यह गेंदबाज सलाखों के पीछे जाता है तो उनका करोड़ों का नुकसान हो जाएगा।

मोहम्‍मद शमी चले गए जेल,तो बिगड़ जाएगा करोड़ों का खेल

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप

आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस पर संदेह

आईपीएल के 11वें सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने शमी को 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। मगर विवादों में फंसने के बाद शमी के आईपीएल खेलने पर भी खतरा पैदा हो गया है। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल की तैयारियों के लिए जल्द ही एक कैंप लगाने जा रही है, लेकिन वो अबतक ये तय नहीं कर पाई है कि शमी को इस कैम्प में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने कोई भी फैसला लेने से पहले बीसीसीआई से सलाह-मशविरा कर रहा है। दिल्ली की टीम चाहती है कि पहले बीसीसीआई शमी को लेकर अपना रुख स्पष्ट करे उसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी शमी के खेलने या न खेलने पर फैसला लेगी। आपको बता दें कि शमी अगर आईपीएल 11 नहीं खेलते हैं तो उन्हें 3 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे।

कैसे लुटा शमी का हसीन जहां, जब लव स्टोरी बन गई हेट स्टोरी

बीसीसीआई दे चुका है करोड़ों का झटका

बीसीसीआई ने भी हाल ही में खिलाड़ियों के नए अनुबंध लिस्ट में शमी का नाम हटा दिया है। बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेटर्स के लिए साल 2018 के लिए नए कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम का एलान किया था। जिसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं था। बोर्ड ने शमी पर लगे आरोपों को लेकर उनको होल्ड पर रखा है। पिछले साल तक शमी बोर्ड की ग्रेड-बी लिस्ट में शामिल थे और उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते थे। मगर उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका प्रमोशन होना लाजिमी था। शायद उन्हें 3 करोड़ की कैटेगरी में पहुंचाया जाता, मगर अफसोस बीवी के साथ हुए विवाद ने शमी को करोड़ों की चपत लगा दी है।

मोहम्‍मद शमी चले गए जेल,तो बिगड़ जाएगा करोड़ों का खेल

मोहम्मद शमी पर लगी वो 7 धाराएं कौन सी हैं, जो उन्हें पहुंचा सकती हैं जेल

इन 7 धाराओं में केस हुआ दर्ज

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (दहेज से संबंधित घरेलू हिंसा), 323 (मारपीट), 307 (हत्या की कोशिश), 376 (दुष्कर्म), 506 (जान से मारने की धमकी), 328 (जहर देना) और 34 (आपराधिक साजिश के तहत सामूहिक अत्याचार) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। शमी के अलावा उनके परिवार के चार अन्य लोग कौन हैं, इस बारे में पुलिस की ओर से अभी साफ नहीं किया गया है। कानूनी जानकारों के मुताबिक इनमें से धारा 307, 328 और 376 गैरजमानती हैं। ऐसे में शमी व उनके परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी लगभग तय है, बशर्ते उन्हें हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत न मिले। गौरतलब है कि गुरुवार शाम हसीन जहां अपने अधिवक्ता जाकिर हुसैन के साथ लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय गई थीं। वहां संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिलकर उन्होंने शमी के खिलाफ उपरोक्त धाराओं के तहत शिकायत की  थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk