जनसुनवाई में लापरवाही पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक कंप्लेन सेल के साथ कई अधिकारियों का वेतन रोका

मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, जलनिगम समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ सीएम को भेजा लेटर

ALLAHABAD: जनसुनवाई में लापरवाही और शिकायतों के निस्तारण में देरी पर जिलाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को 16 विभागों को फिसड्डी के साथ डिफाल्टर घोषित किया। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश भी दिया है।

दो दिन में करें निस्तारण

डीएम ने शनिवार को उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आईजीआरएस पोर्टल के शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा में 16 कार्यालय लापरवाह मिले। पुलिस विभाग की 46, एलडीएम बैंक की 26, प्रधानाचार्य प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की 8, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की सात, जिला समन्वयक बैंक ऑफ बड़ौदा की सात के साथ ही अन्य विभागों की शिकायतें लंबित मिलीं। डीएम ने सभी कार्यालयाध्यक्षों व पटल सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन रोक दिया। शिकायतों के निस्तारण के लिए दो दिन का समय दिया।

कार्रवाई के लिए भेजा पत्र

मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, जलनिगम, डायरेक्टर उच्च शिक्षा, प्रबंधक अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला पंचायत राज अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव व विशेष सचिव के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय शिकायत अनुभाग-5 को पत्र भेजा गया।