सुपर मार्केट के इन ट्रिक्‍स से होंगे आप अंजान
1- सुपरमार्केटों को इस तरह डिजाइन किया जाता है जिससे वह देखने में ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह लगें। सुपर मार्केट में कई ऐसे वस्तु जो बेची जाती हैं जिनके खराब होने के बाद उन्हें वहां फूड आइटम्स में इस्तेमाल कर लिया जाता है।

सुपर मार्केट के इन ट्रिक्‍स से होंगे आप अंजान
2- जैम की बोतलों के भीतर के गड्ढे कुछ ऐसे डिजाइन होते हैं कि वे हर बोतल में 2 औंस तक के जैम की बचत कर सकते हैं। इसके साथ ही सुपर मार्केट मे ऐसे चीजे भी बेचीं जाती हैं जो आप की फिजूल खर्ची करवाती हैं।

सुपर मार्केट के इन ट्रिक्‍स से होंगे आप अंजान
3- सुपर मार्केट मे सामान कुछ इस तरह रखा होता हैं कि ग्राहक उसकी ओर आकर्षित हुए बिना नही रह पाता है। सामान के के डिब्बे कुछ ऐसे डिजाइन होते हैं कि वे कम पदार्थ के बावजूद वजन में बराबर हों।

सुपर मार्केट के इन ट्रिक्‍स से होंगे आप अंजान
4- सुपर मार्केट में बेस्ट बिफोर तारीख का कोई मतलब नहीं  होता हैं। यहां सुपरमार्केट बेस्ट बिफोर तारीख को बदल सकते हैं और यह पूरी तरह वैध माना जाता है। जब कि यह एक अवैध प्रक्रिया है।

सुपर मार्केट के इन ट्रिक्‍स से होंगे आप अंजान
5- सुपर मार्केट में खरीददारी करने के लिए जो ट्राली दी जाती है वह पहले की तुलना में बड़ी हो गई है। जिससे आप अधिक-से-अधिक खरीददारी करें। खरीददारी करने वाले कार्टों के हैंडलों में इ-कोलाई बैक्टिरिया की बहुतायत होती है। इनसे आप फूड प्वाइजनिंग की भी शिकार हो सकते हैं।

सुपर मार्केट के इन ट्रिक्‍स से होंगे आप अंजान
7- बिल भुगतान करने वाली जगह हमेशा ऐसी बनाई जाती है जिससे वहां एक साथ बहुत लोग ना खड़े हो सकें। ऐसे मे वो लोग फिर से मार्केट में जाएं और कुछ एक्स्ट्रा खरीददारी कर के आएं।

सुपर मार्केट के इन ट्रिक्‍स से होंगे आप अंजान
8- सुपर मार्केट में फलों और सब्जियों पर हमेशा पानी का छिड़काव होता रहता है जिससे उनका वजन बढ़ जाए। सुपरमार्केट हमेशा ब्रेड को ब्राउन बैग्स में देता हैं। क्योंकि यह उन्हें जल्दी खराब होने में मदद करता है।

सुपर मार्केट के इन ट्रिक्‍स से होंगे आप अंजान
9- सुपर मार्केट मे सबसे मंहगे सामानों को हमेशा आंखों के सामने रखा जाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा महंगा सामान बिके।

सुपर मार्केट के इन ट्रिक्‍स से होंगे आप अंजान
10- क्या आप को पता है कि कोक की 500 मिलीलीटर की बोतल में लगभग 20 पैक शक्कर से भरा होता है। सुपरमार्केट हमेशा धीरे-धीरे और मीठे गानों को बजाते हैं। जिससे ताकि आप वहां अधिक-से-अधिक समय बितायें।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk