पुलिस ने हत्यारोपी तीन अभियुक्तों को गांव से किया गिरफ्तार, तीन की तलाश में दबिश

ALLAHABAD: गंगापार के पुरेसूरदास हेतापुर गांव में 25 सितम्बर को हुई तांत्रिक लालजी यादव की हत्या में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया है। अभियुक्तों ने लूट के इरादे से इस हत्या को अंजाम दिया था। बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सुनील कुमार सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया गया। जहां सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस लाइंस स्थित हाल में एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने लूट के इरादे से तांत्रिक लालजी यादव की हत्या की थी। पूछताछ में पकड़े अभियुक्त बब्लू ने बताया कि घटना वाले दिन उसके अलावा गुड्डू भारतीय, रामेश उर्फ भाकुड़ करियप्पा, भइयन, दिनेश के साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद गांजा पिया। इसी बीच लालजी यादव गांव के मंदिर पर पूजा करने जा रहा था। उस पर नजर पड़ी तो उसके पैसे लूटने की साजिश रची। उसके हाथ में एक बैग लिया हुए था। और हाल ही में लालजी ने अपनी एक भैस 26 हजार रुपए में बेची थी। यह सोचकर हम लोगों ने उसे रोक लिया और उसका बैग छिनने लगे, उसे विरोध किया तो हम लोगों को लगा कि उसने हम सबको पहचान लिया। इस डर से पहले घला घोटा फिर उसका बैग लूट लिया। बैग में उसके छह हजार रुपए था। वहीं एसपी का कहना है कि अन्य तीनों अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।