- कारगिल पार्क में बने प्लांट में तेज आवाज के साथ गैस रिसाव की आशंका पर मार्निग वॉकर्स में दहशत

KANPUR: मोतीझील के कारगिल पार्क में लगे सीयूजीएल के पीएनजी सप्लाई प्लांट में तेज आवाज के साथ गैस रिसाव की आशंका पर हड़कंप मच गया। मार्निग वॉकर्स ने 100 नंबर पर इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। इस दौरान प्लांट से लगातार तेज आवाज आने से फायर कर्मी भी उसके पास जाने से बचते रहे। दमकल कर्मचारियों ने सीयूजीएल के इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके जानकारी देने की लेकिन काफी देर तक किसी ने फोन ही नहीं उठाया। काफी देर बाद सीयूजीएल के अधिकारियों से संपर्क हुआ तक 9.45 बजे सीयूजीएल की इमरजेंसी टीम आई। जांच के दौरान अधिकारियों ने गैस रिसाव न होने का दावा किया। और बताया कि सुबह के समय गैस सप्लाई बढ़ती है सीआरबी प्लांट गैस को पंप करता है। इसलिए डाउन स्ट्रीम में प्रेशर बढ़ने से कई बार गैस रिसाव होने जैसा आभास होता है और तेज आवाज होती है।