उच्च न्यायालय की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पड़ेंगे वोट

बिना ड्रेस व आईडी कार्ड के मतदान स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं

ALLAHABAD: जिला अधिवक्ता संघ 2016 चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। इसके लिए सोमवार को जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम कर लिया। संघ हाल व परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे। मतदान उच्च न्यायलय द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक अनूप कुमार गोयल की निगरानी एवं चुनाव अधिकारी शारदा प्रसाद मिश्र व कमलेश तिवारी के साथ वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा कराया जाएगा।

106 प्रत्याशी मैदान में

जिला अधिवक्ता संघ के 18 पदों वाली कार्यकारिणी के लिए 106 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद पर 5 मंत्री पर 10 उपाध्यक्ष के दो पदों पर 17 संयुक्त मंत्री पर 7 ऑडिटर पर 10 लाइब्रेरी के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार जिला संघ के चुनाव में कुल 5000 अधिवक्ता सदस्य अपना मतदान करेंगे। वकीलों को मतदान के लिए पूरे ड्रेस में बैंड के साथ आना होगा बिना आई कार्ड के भी मतदान स्थल पर आने की अनुमति नहीं होगी। मतदाताओं को सी जे एम कोर्ट के गेट से प्रवेश करना होगा तथा मतदान के बाद मस्जिद गेट से वापसी करनी होगी। वोटिंग के दौरान परिसर में पुलिस व पीएसी सहित आरएएफ का कड़ा पहरा रहेगा। मतदान के समय अपर जिला मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी व कई थानों की पुलिस मौजूद रहेगी।

बाक्स-

प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

मंगलवार को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव से पूर्व प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को रिझाने में लगा दी। इस दौरान कई बड़े पद पर खड़े प्रत्याशियों ने मतदातओं को खुश करने के लिए शहर के विभिन्न गेस्ट हाउस में दावत का इंतजाम कर रखा था। इसके लिए प्रत्याशियों ने भव्य व्यवस्था की थी। जिससे उनके दावत में आने वाले किसी मतदाता को किसी खाने पीने में किसी प्रकार की कोई कमी न हो सके। वहीं कई प्रत्याशियों के खेमे देर रात खाने पिलाने का सिलसिला जोरों पर चलता रहा।