मतगणना और रामबरात के चलते डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मिलेगी सुविधा

BAREILLY: 7 चरणों में हुए यूपी विस चुनाव की सैटरडे को हो रही मतगणना के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। मतगणना के चलते डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में सैटरडे को ओपीडी की सुविधा शाम 5 बजे तक मरीजों लिए मुहैया होगी। वहीं संडे को छुट्टी होने के बावजूद रामबरात के चलते शाम 5 बजे तक ओपीडी खुली रहेगी। इस बाबत सभी डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को सूचित कर दिया गया है। सीएमएस डॉ। केएस गुप्ता ने बताया कि सभी स्टाफ व डॉक्टर्स की दो दिन छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। सैटरडे व संडे को आम दिनों की तरह दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में आकर मरीज इलाज करा सकेंगे। इसके बाद डॉक्टर्स शाम 5 बजे तक सीएमएस केबिन में बैठेंगे और मरीजों के आने पर उन्हें इलाज देंगे। इस दौरान पर्चा काउंटर व दवा काउंटर भी खुला रहेगा।

----------------------

मतगणना स्थल पर सेफ हाऊस

सैटरडे को होने वाली मतगणना के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में सेफ हाऊस तैयार किया है। वहीं परसाखेड़ा स्थित मतगणना स्थल में भी एक सेफ हाऊस तैयार किया गया है। सेफ हाऊस में जनरल सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, आई सर्जन, फिजिशियन, एनेस्थेसिस्ट, पैथोलॉजिस्ट और चेस्ट फिजिशियन की तैनाती की गई है। वहीं मतगणना स्थल पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। वहीं 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।