-तहसील दिवस में बदले-बदले नजर आए डीएम

-फरियादें सुनने के साथ-साथ अधिकारियों को सख्त निर्देश

BAREILLY: आचार संहिता हटने के बाद पहली बार तहसील दिवस का आयोजन किया गया। यहां भी सरकार बदलने का असर साफ दिखा। बहेड़ी में डीएम सुरेंद्र सिंह व एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने 62 शिकायतें सुनीं। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि ठीक से काम करो नहीं तो कार्रवाई की जाए। यही नहीं साफ कह दिया कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी ऑफिस में जींस पहनकर नहीं आएगा, सभी फार्मल कपड़े पहनकर पहुंचें। तहसील सदर में एडीएम सिटी आलोक कुमार ने शिकायतें सुनीं। यहां पर 35 शिकायतें पहुंची।

आचरण में सुधार लाएं

डीएम ने कहा कि चुनावों में जब वे आए थे तो सबसे मुस्कुरा कर मिल रहे थे, अब उन दिनों को भूल जाएं। अब काम पर ध्यान दें, लंबित मामलों को तुरंत निपटा दें। अपने आचरण को सुधार लें। भ्रष्टाचार से दूर रहें और कार्य में पारदर्शिता लाने की आदत डाल लें। राजस्व विभाग को खासकर वसूली में तेजी लाने और बिजली विभाग को बकाया वसूली व बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अब यह बहाना नहीं चलेगा कि मुस्लिम इलाका है वहां चेक करने नहीं जाएंगे। जितनी फोर्स की जरूरत हो ले लें। एसडीओ मिलकर बिजली की चोरी कराते हैं। चेतावनी दी कि सुधर जाओ वर्ना अब बचाने वाला कोई नहीं होगा। नवाबगंज तहसील में लावाखेड़ा में एसडीएम से शराब की दुकान हटाने की मांग की। तहसील दिवस में अबसेंट अफसरों को एसडीएम ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया है।