मानदेय बढ़ाकर 18 हजार करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

ALLAHABAD: आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के तत्वावधान में शासकीय कर्मचारी का दर्जा और 18000 न्यूनतम मानदेय की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपर सिटी मजिस्ट्रेट को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मानदेय संबंधी शासनादेश जारी करने की मांग की।

आंदोलन की चेतावनी

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा और जिलाध्यक्ष मौजीलाल रावत ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय से कार्यकत्रियों से महज चार हजार रुपए में काम करा रही है। इस पैसे में परिवार चलाना मुश्किल होता जा रहा है। अगर मांग नही मानी गई तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने का मन बना चुकी हैं। उनके प्रदर्शन का समर्थन राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष नरसिंह व उप्र राज्य संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदश्ेा अध्यक्ष श्याम सूरत पांडेय ने किया। कहा कि आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इसके लिए 12 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से डीएम कार्यालय पहुंचने की अपील की गई।