बेहतर परवरिश और करियर गाइडेंस के मिलेंगे टिप्स

स्थान - डीपीएस, सेल टाउनशिप

डेट व समय - 23 जुलाई, सुबह 9 बजे

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (21 July) : बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं, उन्हें जैसा ढालेंगे वे वैसा ही आकार पाएंगे। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए 'दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट' एक बार फिर पैरेंटिंग टुडे सेमिनार का आयोजन करने जा रहा है। सेमिनार का प्रायोजन आइआइटी-जेईई की तैयारी करानेवाली प्रीमियर इंस्टीट्यूट 'विद्यामंदिर क्लासेज' की ओर से किया जा रहा है। ख्फ् जुलाई (रविवार) को सुबह 9 बजे से रांची के सेल टाउनशिप स्थित डीपीएस में आयोजित होनेवाले इस सेमिनार में अभिभावकों को बेहतर पैरेंटिंग और करियर गाइडेंस के टिप्स जानने का एक मौका मिलेगा। भ् से लेकर क्7 साल तक के बच्चों के पैरेंट्स के लिए यह सेमिनार बेहद उपयोगी साबित होगा। इसमें टॉडलर से लेकर टीन तक के बच्चों के सफर को बेहतर तरीके से जानने-समझने का भी अवसर मिलेगा। सेमिनार में शहर के प्रख्यात चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ राजेश कुमार (रानी हॉस्पिटल) और चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट डॉ धर्मेद्र (समाधान) के अलावा शहर के कुछ प्रख्यात शिक्षाविद, डायटीशियन और सोशियोलॉजिस्ट पैरेंटिंग के विभिन्न पहलुओं को लेकर अभिभावकों के सवालों के जवाब देंगे। इस मौके पर 'विद्यामंदिर क्सासेज' के डायरेक्टर सौरव कुमार भी अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा डीपीएस के प्रिंसीपल डॉ राम सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस सेमिनार में भाग लेने के इच्छुक पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ रविवार को सुबह 9 बजे डीपीएस पहुंच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 99फ्ब्फ्फ्ब्0ख्7 पर संपर्क किया जा सकता है।