- DLW ने चार महीने में बनाया 108 इंजन

VARANASI

डीएलडब्ल्यू ने चार महीने में क्08 रेल इंजन का निर्माण किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा ख्0क्7-क्8 के निर्धारित ख्भ् विद्युत रेल इंजन सहित ख्79 रेल इंजनों के सापेक्ष अप्रैल से जुलाई के बीच टोटल क्08 रेल इंजनों का निर्माण किया है, जो कि माह वार निर्धारित उत्पादन लक्ष्य 9ख् की तुलना में क्म् रेल इंजन अधिक है। इनमें से क्0ख् हाई पॉवर डीजल रेल इंजन एवं छह विद्युत रेल इंजन शामिल है। इसके अलावा वर्तमान फाइनेंसियल ईयर में अब तक छह रेल इंजन म्यांमार को निर्यात करने के साथ-साथ एक रेल इंजन एनटीपीसी, ऊंचाहार (गैर रेलवे ग्राहक) को आपूर्ति की गयी है, जिससे डीरेका को भ्म्.फ्ब् करोड़ रूपये प्राप्त हुआ है। इसी तरह क्षेत्रीय रेलों के लिए वारंटी एवं सहायतार्थ डीएलडब्ल्यू ने जुलाई तक निर्धारित लक्ष्य आठ के सापेक्ष क्भ् पावर पैक (सात पावर पैक अधिक) का भी निर्माण किया है। वहीं गैर पारंपरिक ऊर्जा श्रोत के तहत डीरेका में स्थापित ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर क्7ख्9 केडब्ल्यूपी कर दिया गया है। जिसमें से प्रतिमाह औसतन क्.ब्ब् लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन हो रहा है। साथ ही, जुलाई महीने तक लगभग क्भ्.क्फ् लाख किली जल की खपत हुई, जो कि लास्ट ईयर जुलाई, ख्0क्म् में हुए लगभग ख्क्.ख्9 लाख किली की खपत की तुलना में ख्9 परसेंट कम है।