- मिड डे मिल के लिए खाना बनाने वाली महिलाओं ने किया हंगामा

- एक हजार की जगह सात हजार रुपये मानदेय करने की मांग

Meerut: मिड डे मिल बनाने के लिए रसोइया पद पर कार्यरत महिलाओं ने पहले डीएम कैंप ऑफिस और कलेक्ट्रेट डीएम ऑफिस पर जमकर हंगामा काटा। महिलाओं को गुस्सा था कि उनको इतनी महंगाई में एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है, अब मानदेय में बढ़ोतरी होनी चाहिए। महिलाओं ने सात हजार रुपये मानदेय देने की मांग की।

नहीं चलता गुजारा

दोपहर करीब बारह बजे सभी रसोइया नारेबाजी करते हुए डीएम कैंप ऑफिस पहुंची, यहां तैनात होमगार्ड और सिक्योरिटी ने महिलाओं को नहीं घुसने दिया। इस दौरान महिलाओं की तीखी झड़प भी हुई। जिससे आक्रोशित महिलाएं नारेबाजी करती हुई कलेक्ट्रेट में पहुंची। यहां एसीएम रीतू पूनिया से अपनी मांग रखी, कहा कि हम सब मिड डे मिल बनाने के लिए काफी समय से रसोइया पद पर कार्य कर रहे हैं। महंगाई के दौर में मात्र एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है, यह गलत है। एक हजार की बजाय यह मानदेय सात हजार होना चाहिए, इस पर एसीएम ने डीएम के समक्ष ज्ञापन रखकर बातचीत करने की बात कही। जिस पर महिलाओं का गुस्सा फूट गया। धरने पर बैठ गई और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। काफी देर चले हंगामे के बाद आश्वासन के बाद महिलाएं वापस लौटी। इस दौरान ज्योति, आशा, सुनीता, ममता, शीला, शकुंतला, कृष्णा, रोशनी, ओमवती, गीता आदि मौजूद रहीं।