- काउंटर नंबर 6 पर ही मिलेगी सारी जानकारी

- मुहरें करेंगी लोगों का काम आसान

LUCKNOW :

राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर संभागीय परिवहन कार्यालय में आरटीओ से संबंधित काम कराने जाने वाले लोगों को अब सारी जानकारी काउंटर नंबर छह पर ही मिल रही है। यहां टीआर से संबंधित कई मुहरें बनवा कर रखी गई हैं। इन मुहरों पर काम से संबंधित सारी डिटेल मौजूद है।

सहूलियत के लिए उठाया कदम

शहर के दूरदराज के इलाकों से आए लोगों की सहूलियत के लिए आरटीओ ने यह कदम उठाया है। इन मुहरों पर वाहन के रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर, पंजीयन प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति के लिए जरूरी कागज व औपचारिकताएं, एचपीए निरस्त कराने के लिए जरूरी प्रपत्र आदि की पूरी डिटेल मिलेगी। आरटीओ परिसर में मौजूद काउंटर संख्या एक, दो, तीन, पांच व छह पर वाहन से संबंधित पूरी जानकारी कागज पर मुहर लगाकर दी जाएगी। अभी तक सिर्फ काउंटर छह पर डेमो के तौर पर काम से संबंधित मुहर लगाकर जनता को दी जा रही है।

कर्मचारियों को भी मिलेगी राहत

अधिकारियों ने बताया कि वाहन से संबंधित काउंटरों पर रोज काफी भीड़ जुटती है। काम में उलझे कर्मचारी इन्हें सारी जानकारी देने में परेशान हो जाते हैं जिसका असर काम पर भी पड़ रहा है। इस नई व्यवस्था से कर्मचारियों को भी सहूलियत मिलेगी, जिसका असर उनके काम पर दिखाई देगा।