RANCHI: रिम्स में डॉक्टरों का प्रोमोशन अब उनके की रिजल्ट एरिया (केआरए) के आधार पर तय होगा। इसके लिए डॉक्टरों को अपना एनुअल परफार्मेस रिपोर्ट पेश करना होगा। इसके बाद ही एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में उनके प्रोमोशन का रास्ता साफ होगा। ये बातें रिम्स में असिस्टेंट प्रोफेसरों के साथ बैठक में डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में डॉक्टरों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताना होगा कि उन्होंने क्या-क्या किया है। इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

तीन साल की रिपोर्ट

डॉ। शेरवाल ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसरों को पिछले तीन सालों की रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसमें डॉक्टरों को बताना होगा कि उन्होंने पेशेंट केयर के लिए क्या किया। इसके साथ ही टीचिंग, रिसर्च और एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यो की भी रिपोर्ट देनी होगी। इसके लिए पे्रजेंटेशन तैयार कर दिखाना होगा।

विभाग को भेजी जाएगी रिपोर्ट

आरएमसीएच के डॉक्टरों को भी प्रोमोशन के लिए अब केआरए देना होगा। जिसका डॉक्टरों ने पहले भी विरोध किया था। हालांकि बाद में डॉक्टरों ने इसके लिए फार्म भरकर आवेदन दिया। इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी। वहीं रिम्स में बहाल होने वाले डॉक्टरों का इंटरव्यू के बाद प्रोमोशन होगा।