40000 हजार साल पुराना याराना

कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा और पुराना दोस्त माना जाता है. कुत्तों की वफादारी की मिसाल दी जाती है. एक नए अध्ययन से पता चला है कि यह याराना हमारे अनुमान से कहीं ज्यादा पुराना है. इस अध्ययन के अनुसार कुत्तों और इंसानों का नाता 27,000 से 40,000 साल पुराना है. जीनोम के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि आधुनिक कुत्तों के पूर्वज उन भेड़ियों से अलग थे जो आखिरी हिमयुग के बाद 16,000 साल पहले तक जीवित थे.

वर्तमान कुत्तों के पूर्वज

तेमायर भेड़िये की हड्डी पर किए गए आनुवांशिक विश्लेषण से पता चला है कि ये भेड़िये वर्तमान कुत्ते और भेड़िये की प्रजातियों के पूर्वज थे. साइबेरिया के तेमायर प्रायद्वीप में एक खोज मुहिम के दौरान हड्डी का यह छोटा से टुकड़ा मिला था. शुरुआत में शोधकर्ताओं को नहीं पता था कि यह हड्डी एक भेड़िए की है. प्रयोगशाला में आनुवांशिक परीक्षण के बाद इसका पता चला. फिर हड्डी की रेडियोकार्बनिक तारीख निर्धारित की गई और पता चला कि यह तेमायर के प्राचीन भेड़िए की 35,000 साल पुरानी हड्डी है.

हस्की के ज्यादा करीब

स्वीडिश म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के लव डालेन ने बताया कि कुत्ते अनुमानित समय से बहुत पहले ही पालतू बनाए जा चुके थे. इस अध्ययन के पहले लेखक और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से संबद्ध पोंटस स्कोग्लुंद के अनुसार वर्तमान में मौजूद साइबेरियन हस्की और ग्रीनलैंड नस्ल के कुत्ते तेमायर भेड़ियों की नस्ल के ज्यादा करीब हैं. यह भेड़िया यूरोप से निएंडरथलों के विलुप्त होने और यूरोप तथा एशिया में आधुनिक मनुष्यों की आबादी का बसाव शुरू होने के कुछ हजार साल पहले तक जीवित था.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk