- प्रधान एवं पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों के बीच फायरिंग व पथराव

- तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात

Mundali : क्षेत्र के गांव अजराड़ा में रविवार शाम एक बच्चे को चिढ़ाने को लेकर मौजूदा प्रधान एवं पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों में विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट एवं पथराव हुआ इस दौरान करीब दो दर्जन राउंड हवाई फायर भी किए गए। पथराव में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

बच्चे को चिढ़ाने पर हुई कहासुनी

अजराड़ा गांव के पूर्व प्रधान बाबू खां का मंदबुद्धि धेवता अब्दुल कादिर रविवार शाम रास्ते से जा रहा था तभी मौजूदा प्रधान जावेद अली पक्ष के सलीम अख्तर के बच्चे उसे चिढ़ाने लगे, जिस पर वह रोने लगा। बाबू पक्ष के लोगों ने विरोध किया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हुई जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। जिसमें पूर्व प्रधान बाबू खां, असलम पुत्र बाबू खां, कल्लो पत्नी कलवा, चाहत पुत्र इंसाफ अली व कोकब पुत्र शाहनवाज तथा जावेद पक्ष के सलीम अख्तर पुत्र इनायत, शाहे पुत्र आकिल, मुफीद पुत्र तसलीम, कलवा पुत्र अफरोज, अय्यूब पुत्र जफर, आशिफ पुत्र जाकिर, रहीस व रिजवान पुत्रगण अफरोज घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। गांव तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। थाना प्रभारी राजेश कुमार भारती ने बताया कि बच्चों के चिढ़ाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।