कल्चरल प्रोग्राम की मस्ती

समितियों की ओर से मेले में कल्चरल प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए गए। बिंदास ग्रुप के कलाकारों ने कैंट दशहरा मेले में महाराष्ट्रीयन डांस, पंजाबी डांस, अमेजिंग परफॉर्मेंस ऑफ इंडियन फ्लैग डांस प्रेजेंट किए गए। इस दौरान कलाकारों ने डांस के जरिए कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी। मेले में आई ऑडियंस ने इन परफॉर्मेंस को ख्ूाब एंज्वॉय किया।

तैनात रहे पुलिस के जवान

रावण दहन के दौरान सिक्योरिटी परपज से सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। मेले में लेडीज व जेंट्स दोनों की पुलिस के जवान लगाए गए थे, जिससे मेले के दौरान किसी तरह की प्रॉब्लम ना हो। कुछ पुलिस के जवान सादी वर्दी में भी तैनात रहे। वहीं रावण दहन के बाद घर जाने की जल्दी में कई बच्चे अपने पेरेंट्स से बिछड़ गए। हालांकि इस दौरान कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

स्टॉल्स पर लगे चटकारे

मेलों में खाने और शॉपिंग का भी खूब इंतजाम था। चाट, आइसक्रीस, जलेबी, खिलौने, सहित और भी कई चीजों के स्टॉल लगाए गए थे। कैंट, मॉडल टाउन, जोगी नवादा, सुभाष नगर सभी जगह अच्छी खासी भीड़ रही। लोगों ने स्टॉल्स पर जाकर खाने पीने के साथ जमकर खरीदारी भी की।