PATNA : सिंबल पाने के बाद जीत का परचम फहराने के लिए प्रत्याशी पसीना बहाने में जुए गए हैं। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के आफिसर भी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। इसी कड़ी में पटना जिला के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव को बैलट पेपर गवर्नमेंट प्रेस में छप रहा है।

की गई है फूलप्रूफ तैयारी

नोडल आफिसर सह एडीएम आपदा शशांक शेखर सिन्हा ने बताया कि पटना नगर निगम के वार्डवार प्रत्याशियों और चुनाव चिन्ह की सूची अंतिम रूप से दोपहर तक मिली है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ई बैलेट छापने के लिए गवर्नमेंट प्रेस, गुलजारबाग में भेजा जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद और नगर पंचायत मनेर के एआरओ आदि के यहां का भी बैलेट पेपर वहीं छपना है। इसे लेकर प्रेस में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

आरओ इवीएम और टेंडर वोट की संख्या का जिक्र करेंगे। जहां दो इवीएम का यूज होगा, वहां डबल ई बैलेट के अलावा कम से कम ख्0 टेंडर वोट हर बूथ पर होगा।

शशांक शेखर सिन्हा, वरीय नोडल पदाधिकारी