ऐसी है जानकारी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करने के लिए रिजर्वेशन सेंटर तक जाना पड़ता था। वहां पहुंचकर ई-टिकट की फोटो कॉपी के साथ ही फोटो पहचान पत्र भी देना पड़ता था। इतनी झंझटों के बाद कहीं जाकर रेलवे की ओर से यात्री के बोर्डिंग स्टेशन में तब्दीली की जाती थी।

5 दिन बाद शुरू होगी सेवा
इतना ही नहीं अगर बिना बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किए यात्री अपने स्टेशन के बाद गाड़ी पकड़ता था तो टीटीई के पास इस बात का अधिकार होता था कि वह उस यात्री के टिकट को रद्द कर दे। फिलहाल ऐसी उलझनों से अब यात्रियों को छुटकारा मिल जाएगा। इस सेवा को रेलवे की ओर से 15 फरवरी से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही एक और जरूरी बात ये है कि यात्रा के दो दिनों पहले इसे बदला जा सकता है।

करना होगा ये
अब सवाल उठता है कि इसके लिए यात्री को करना क्या होगा। बता दें कि इसके लिए यात्री को IRCTC के रिजर्वेशन पोर्टल पर जाना होगा। वहां बुक्ड टिकट के पास बोर्डिंग को बदलने का विकल्प दिया गया होगा। अब यहां पर आपको बुक हो चुके स्टेशनों के बीच कहीं से भी बोर्डिंग करने की सुविधा मिल सकेगी। हां, यहां एक श्ार्त लागू जरूर होगी, वह ये कि स्टेशन कम होने या यात्रा कम होने की हालत में किराए का पैसा वापस नहीं किया जाएगा। वह वैसा ही रहेगा।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk