- 3700 करोड़ की जालसाजी में ईडी ने रिमांड पर लिया था

- रिमांड अवधि पूरी होने पर ईडी ने वापस जेल भेजा

LUCKNOW :

नोएडा में करीब 37 सौ करोड़ रुपये की जालसाजी को अंजाम देने वाले एब्लेज इंफो सोल्यूशंस कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल से गुरुवार को इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने गहन पूछताछ की। इस दौरान उसके नोएडा स्थित यस बैंक के खाते में चालीस करोड़ रुपये की रकम जमा होने का पता चला। अब ईडी इस रकम को अटैच करने की तैयारी में है। ईडी ने यह कार्रवाई अनुभव के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के दूसरे केस में की है। गुरुवार को अनुभव की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दोबारा जेल भेज दिया गया।

दो मई को दर्ज किया था केस

मालूम हो कि ईडी ने विगत दो मई को अनुभव मित्तल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत एक और केस दर्ज किया था। इसमें अनुभव के साथ उसकी पत्‍‌नी आयुषी मित्तल और कंपनी के एजेंट चंद्रशेखर को भी नामजद किया गया था। यह केस अनुभव के खिलाफ तीन शिकायतकर्ताओं की एफआईआर के आधार पर दर्ज हुआ था। इसके बाद ईडी ने अनुभव की बाकी चल-अचल संपत्तियों को भी तलाशने के लिए उसे रिमांड पर लिया और नोएडा के बैंक में जमा चालीस करोड़ रुपये की रकम के राज उगलवाने में सफल रही। ईडी जल्द ही जेल में बंद अनुभव के पिता सुनील मित्तल का बयान भी दर्ज करेगी। मालूम हो कि अनुभव के खिलाफ दर्ज पहले केस में ईडी ने 599.28 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच किया था।