परिषदीय स्कूल्स का बीएसए ने किया इंस्पेक्शन तो खुली पोल, कक्षा चार-पांच के बच्चे नहीं बता सके सामान्य गुणा-भाग

-बिना बताये गायब रहने पर टीचर को किया सस्पेंड

VARANASI

परिषदीय स्कूल्स में बच्चे सामान्य गुणा-भाग तक नहीं कर पा रहे हैं। जबकि स्कूल्स में साफ-सफाई का भी अभाव बना हुआ है। गुरुवार को बीएसए ने इंस्पेक्शन के दौरान विभिन्न आरोपों में एक अध्यापक को निलंबित कर दिया। दो अध्यापकों का वेतन व एक का वेतनवृद्धि रोक दिया है। स्कूल में गंदगी देख हेडमास्टर सहित चार शिक्षकों को चेतावनी भी दी है। बीएसए जय करन यादव ने काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन ब्कॅक के विभिन्न स्कूल्स का इंस्पेक्शन किया। लोहता प्राथमिक विद्यालय के कक्षा तीन व चार के बच्चों से उन्होंने ब्क्म् में चार से भाग देने को कहा? बच्चे सवाल का उत्तर नहीं दे सके। इस पर उन्होंने सहायक अध्यापिका जानकी देवी व शिखा का अग्रिम आदेश तक के लिए वेतन रोक दिया। शिक्षा की क्वालिटी खराब होने व विद्यालय में सफाई न होने पर उन्होंने हेडमास्टर को चेतावनी दी। आनंदपुर प्राथमिक विद्यालय में बगैर सूचना के तीन दिनों से गायब रहने वाली सहायक अध्यापिका आशा पांडेय को निलंबित कर दिया।