-2017 विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले दो दर्जन प्रत्याशी हैं शामिल

DEHRADUN: विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कई उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से आखिरी मोहलत दी गई है। साफ कहा गया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम क्9भ्क् के तहत परिणाम घोषित होने के फ्0 दिनों के भीतर अपने चुनाव खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इस बावत कई नेताओं ने अब तक अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ कहा है कि ऐसे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार खर्च का ब्योरा नहीं देंगे तो उन्हें डिसक्वालिफाई घोषित करने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दिया जाएगा।

इन्होंने नहीं दी है जानकारी

- विकासनगर विधानसभा से कौशल किशोर, भास्कर चुग, अशोक सिंह, राजीव कुमार।

- सहसपुर विधानसभा से शास्त्री पवन मलेठा, मन्जू सिंह, व गौरव पुण्डीर।

- धर्मपुर विधानसभा से मनमोहन लखेड़ा, गुलिस्ता खानम, निरज सिंघल, मौहम्मद इस्माइल, रूपेन्द्र कुमार तोमर।

- रायपुर विधानसभा से अनिल डोभाल, उषा नागर, मॉ प्रभा किरन, राजेन्द्र प्रसाद गैरोला, तेजेन्द्र सिंह रावत, नागेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह नेगी, यज्ञभूषण शर्मा, रूखसार मंसूरी, विजय नाथ।

-राजपुर विधानसभा से संदीप कुमार पाल,

-डोईवाला विधानसभा से प्रकाश चन्द्र तिवारी

-ऋषिकेश विधानसभा से राजेन्द्र प्रसाद गैरोला।

जिला निर्वाचन अधिकारी को भी सौंपनी होगी प्रति

डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन के अनुसार खर्च का ब्योरा देने की निर्धारित तिथि क्0 अपै्रल है। क्0 तक दाखिल न करने वाले प्रत्याशी भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को अपना लिखित ब्योरा प्रस्तुत करेंगे। जबकि एक प्रति जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को भी सौंपी जाएगी। जिसमें स्वप्रमाणित मूल बाऊचर, निर्वाचन व्यय के लिए खोले गए बैंक एकाउंट विवरण को नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अधिकारी व सीटीओ देहरादून के कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाएगा। ऐसे न करने पर बिना किसी सूचना के प्रमुख सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के अलावा भारत निर्वाचन आयोग को प्रकरण प्रेषित कर दिया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रत्याशियों की होगी।