- 2400 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

- सुबह 9 से 1 बजे के बीच होगा मतदान, 2 बजे से काउंटिंग

DEHRADUN: एसजीआरआर पीजी कॉलेज में आज छात्रसंघ के 8 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनावी मैदान में 8 पदों पर क्ब् उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। कॉलेज में सभी क्लासेज को जोड़कर ख्ब्00 मतदाता मतदान करेंगे।

मुख्य पदों पर सीधी लड़ाई

एसजीआरआर पीजी कॉलेज में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी कैप्टन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार यूजीआर कॉमर्स, विज्ञान व आ‌र्ट्स पद पर कोई उम्मीदवार नहीं है। इन पदों के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव व विवि प्रतिनिधि पद पर दो- दो दावेदारों के बीच मुकाबला होगा। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। चुनाव के लिए चार जोन बनाए गए हैं, जहां सभी मतदाता मतदान करेंगे। बताया कि पहले और दूसरे जोन में छात्र मतदान करेंगे। तीसरे व चौथे जोन में छात्राओं के लिए मतदान करने की सुविधा होगी। चारों जोन कॉलेज के मुख्य भवन में बनाए गए हैं। इसके अलावा मतदान के लिए अंदर आने व बाहर जाने के लिए भी अलग गेट निर्धारित किए गए हैं। मतदान बुधवार सुबह 9 बजे से शुरू होकर क् बजे तक चलेगा। इसके बाद ख् बजे से मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसी समय पर विजयी प्रत्याशियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

इनके बीच है मुकाबला

अध्यक्ष-शुभम रावत, प्रमोद

उपाध्यक्ष- निशांत परवीन, प्रभजोत सिंह लांबा

महासचिव- आशीष भट्ट, अजय नेगी

सह सचिव- मृदुल भट्ट, काजल डोभाल

कोषाध्यक्ष- टेरेसा, अमित थपलियाल व दमनजीत सिंह भाटिया

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि- सिद्धार्थ ठाकुर, करण सिंह

स्नातक स्नातकोत्तर प्रतिनिधि-दीक्षा गिरी

यूजीआर ग‌र्ल्स-दिव्या कुमारी, मुस्कान पांडे