- शासन के निर्देश पर चला रहा है विद्युत चोरी रोको अभियान

BAREILLY:

बिजली चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में 13,068 घरों के कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों ने सख्ती दिखाई तो 172 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी गई। सख्त एक्शन का बिजली विभाग को फायदा भी मिला, इससे लाइन लॉस रोकने में भी बिजली विभाग को सफलता मिली है।

28,488 घरों कीं बिजली हुई चेक

विद्युत चोरी रोको अभियान 15 अप्रैल से चल है। शहर के चारों डिवीजन में पिछले 4 महीने में बिजली विभाग की टीम 28,488 लोगों के घरों पर जाकर मीटर चेक किया। इस दौरान टीम को 13,068 लोग बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गये। इनमें से 8 लोग ऐसे मिले जो की थेफ्ट के जरिए बिजली की चोरी कर रहे थे। वहीं 6,319 लोगों को बिजली कनेक्शन बांटने का काम किया गया।

सबसे अधिक थर्ड डिवीजन में पकड़ गये

शहर के अंतर्गत आने वाले 4 डिवीजन में से सबसे अधिक थर्ड डिवीजन में बिजली की चोरी पकड़ी गई। बिजली विभाग के आंकड़ों के मुताबिक फ‌र्स्ट डिवीजन में 3,211, सेकेंड में 3,073, थर्ड में 4,717 और फोर्थ में 2,067 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्युत चोरी रोको अभियान आगे भी चलता रहेगा। विभाग का यह उद्देश्य है कि हर घर में लीगल तरीके से बिजली का इस्तमाल हो। बिजली की चोरी रूकने पर फॉल्ट की समस्या कम होगी। साथ ही लोगों को बेहतर बिजली मिल सकेगी।

15 अप्रैल से अब तक हुई कार्रवाई

- 28,488 बिजली कनेक्शन चेक हुए।

- 1,373 के बिजली कनेक्शन के लोड बढ़ाए गये।

- 6,319 लोगों को नये बिजली कनेक्शन दिए गये।

- 13,068 लोगों के खिलाफ बिजली की चोरी में हुई कार्रवाई।

- 172 के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज कराई गयी एफआईआर।

डाटा---

तीन महीने में 270 मिलियन वॉट बिजली सप्लाई हुई

27 लाख वॉट बिजली चोरी रूकी

1,21,50000 रुपए की बिजली बचायी गई।

बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए विद्युत चोरी रोको अभियान चलाया जा रहा है। अभी 13 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। वहीं 172 के खिलाफ थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी हैं।

मनोज पाठक, एसई, बिजली विभाग