- एक वीक के अंदर ही तीन बार हो चुका है टीम पर हमला

BAREILLY:

शासन से मिले निर्देश के मुताबिक बिजली विभाग शहर में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए जोरशोर से लगा हुआ है। विभाग की टीम रोजाना क्षेत्र में जाकर डेली बिजली की चेकिंग कर रही है। लेकिन कटियाबाज हैं कि बिजली की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इतने से भी मन नहीं भर रहा है, तो टीम पर हल्ला बोल दे रहे हैं। एक वीक के अंदर ही बिजली विभाग की टीम पर तीन बार हमला हो चुका है। सबसे खतरनाक ओल्ड सिटी और किला क्षेत्र साबित हो रहे हैं। यहीं नहीं कोहाड़ापीर, शहदाना और कुतुबखाना कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां पर बिजली की खपत अधिक हो रही है, लेकिन राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है।

शहदाना और कोहाड़ापीर आगे

शहर में आने वाले चार डिवीजन में से सबसे अधिक प्रॉब्लम्स थर्ड डिवीजन के तहत आने वाले एरिया में हैं। इस डिवीजन में ओल्ड सिटी, कोहाड़ापीर, राजेंद्र नगर, डीडीपुरम प्रेमनगर और बारादरी क्षेत्र के कंज्यूमर्स आते हैं। जून महीने में 32 मिलियन यूनिट बिजली इन क्षेत्र के कंज्यूमर्स ने कंज्यूम की। लेकिन सिर्फ कोहाड़ापीर और शहदाना की बात करें तो टोटल कंज्यूम हुए बिजली का वन बाई थर्ड यानि 11 मिलियन यूनिट बिजली सिर्फ इन दोनों सब स्टेशनों ने ही कंज्यूम किया। जबकि जितने कंज्यूमर्स रजिस्टर्ड है उसके आधार पर 6 मिलियन यूनिट बिजली कंज्यूम होनी चाि1हए थी।

एक नजर

शहदाना

- 10 हजार कंज्यूमर्स हैं।

- 5 मिलियन यूनिट बिजली हर महीने हो रही सप्लाई।

- 3 करोड़ रुपए का राजस्व आना चाहिए।

- 1.50 करोड़ रुपए का राजस्व आ रहा।

काेहाड़ापीर

- 6 हजार कंजयूमर्स हैं।

- 2 मिलियन यूनिट हर महीने हो रही सप्लाई।

- 1.25 करोड़ रुपए का राजस्व आना चाहिए।

- 90 लाख रुपए का राजस्व आ रहा।

संजय नगर

- 4 हजार कंजयूमर्स हैं।

- 1.50 मिलियन यूनिट बिजली हर महीने हो रही सप्लाई।

- 90 लाख रुपए का राजस्व आना चाहिए।

- 50 लाख रुपए का राजस्व आ रहा।

ेल्ड सिटी

- 7 हजार कंजयूमर्स हैं।

- 3 मिलियन यूनिट हर महीने हो रही सप्लाई।

- 2 करोड़ रुपए का राजस्व आना चाहिए।

- 1.50 करोड़ रुपए का राजस्व आ रहा।

15 अप्रैल से अब तक हुई कार्रवाई

- 28,488 बिजली कनेक्शन चेक हुए।

- 13,900 लोगों के खिलाफ बिजली की चोरी में हुई कार्रवाई।

- 182 के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज कराई गयी एफआईआर।

जुलाई में कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट

- 29 जुलाई 2017 को किला हुसैन बाग में बिजली विभाग के मोहसिन और वसीम को लोगों ने पीट दिया। मामले में दो लोग गिरफ्तार भी हुए।

- 28जुलाई 2017 को बारादरी में क्षेत्र में बिजली की चेकिंग कर रहे कर्मचारियों पर हुआ था हमला।

- 26 जुलाई 2017 को बारादरी सैलानी में बिजली कर्मचारियों दिनेश चौरसिया, मनोज मौर्या, कल्याण सिंह, रामदास पर लोगों ने हमला कर दिया था।

ओल्ड सिटी, शहदाना और संजय नगर कुछ एरिया ऐसे हैं जहां पर कंज्यूम हो रही बिजली की अपेक्षा राजस्व प्राप्त नहीं हो रहे हैं। बिजली की चोरी रोकने के लिए लगातार चेकिंग चल रही है। मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

नंदलाल, एक्सईएन, बिजली विभाग