10 फीसदी ही अभी तक घट सकी है बिजली चोरी

20 से 30 फीसदी तक हो रही है बिजली चोरी और लाइन लॉस

1.5 लाख से अधिक कनेक्शन दिए है विभाग ने योजना के तहत

6 अप्रैल से बिजली चोरी के खिलाफ शुरू किया था अभियान

30 अप्रैल तक चलेगा बिजली चोरी के खिलाफ अभियान

500 से अधिक बिजली चोरी पकड़ी है छापेमारी में

20 दिन का विशेष पखवाड़ा चल रहा है कनेक्शन देने के लिए

Meerut। सौभाग्य योजना के बावजूद शहर व देहात में बिजली चोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह है कि अभी भी 20 से 30 फीसदी तक बिजली चोरी हो रही है। हालांकि विभाग को उम्मीद थी कि सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन देने से बिजली चोरी के आंकड़ों में कमी आएगी। हालांकि, विभाग ने शहर और देहात में 1.5 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन दिए हैं।

दिख रही लापरवाही

बिजली चोरी को रोकने के लिए चेयरमैन ने साफ निर्देश दिए थे।

आदेशों के मुताबिक जिस क्षेत्र में अभियान चले वहां एक सप्ताह के अंदर एक्सईएन दोबारा चेकिंग करें।

हालत यह है कि अभियान के बाद कहीं भी दोबारा से चेकिंग नहीं की गई।

500 से अधिक बिजली चोरी पकड़ी

गौरतलब है कि विभाग ने बीते 6 अप्रैल से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस दौरान विभाग ने मेरठ में ही 500 से अधिक बिजली चोरी पकड़ी। यही नहीं विभाग ने 1.5 लाख से अधिक नए कनेक्शन भी दिए हैं। उधर, विभाग 300 से अधिक एफआईआर कर चुका है, साथ ही एक करोड़ से अधिक जुर्माना भी लगाया गया है।

चल रहा विशेष पखवाड़ा

बिजली विभाग एक बार फिर से बिजली कनेक्शन देने के लिए विशेष पखवाड़ा चल रहा है। यह पखवाड़ा विभाग द्वारा 14 अप्रैल से 5 मई तक चल रहा है।

बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई भी की जा रही है। रही बात कनेक्शन की तो इसके लिए 20 दिन का विशेष पखवाड़ा चलाया जा रहा है। दोबारा चेकिंग के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भागवत यादव, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग