बिजली गिरते कैमरे में कैद
आसमान से गिरी बिजली को अगर आपने कभी नहीं देखा है। तो आप अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से वायरल हुए इस वीडियो को देख सकते हैं। दरअसल यहां स्थित 102 मंजिला इमारत एंपायर स्टेट पर बिजली गिरने का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे आसमान से बादलों को चीरते हुए बिजली बिल्िडंग की चोटी पर गिरती है।

 



जानें क्यों गिरती है बिजली
बिजली क्यों गिरती है यह सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता है। दरअसल आसमान में अपोजिट एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते और घुमड़ते रहते हैं। ये विपरीत दिशा में जाते हुए टकराते हैं। इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है जो धरती पर गिरती है। आसमान में किसी तरह का कंडक्टर न होने से बिजली पृथ्वी पर कंडक्टर की तलाश में पहुंच जाती है, जिससे नुकसान पहुंचता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk