जल्द शुरू होगी शूटिंग


शेर सिंह राणा की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म का नाम है 'इंड ऑफ बैंडिड क्वीनÓ। इसमें शेर सिंह राणा का लीड रोड निभाने की जिम्मेदारी मिली है नवाजुद्दीन सिद्दकी को। अभी हाल ही में देहरादून आए नवाजुद्दीन ने भी बातों-बातों में इस फिल्म का जिक्र भी किया था। नवाजुद्दीन के भाई अरबाज ने बताया कि फिलहाल किसी फिल्म की शूटिंग के लिए नवाजुद्दीन बर्लिन में हैं। वहां से आते ही इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। नवाजुद्दीन का इसमें लीड रोल है, जबकि बोमन ईरानी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।

देहरादून में भी होगी शूटिंग

शेर सिंह राणा का देहरादून से पुराना नाता रहा है। उसने अपना लंबा वक्त देहरादून की वादियों में गुजारा है। यही कारण है कि फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग देहरादून में भी होगी। फिल्म को डायरेक्ट करेंगे बैरी जॉन। बैरी जॉन जाने माने थियेटर डायरेक्टर हैं। फिल्म रियलस्टिक लगे इसके लिए फिलहाल शेर सिंह राणा की जिंदगी को करीब से समझने का प्रयास हो रहा है। विदेश से लौटने के बाद शेर सिंह राणा से मिलने जल्द ही नवाजुद्दीन तिहाड़ जेल भी जा सकते हैं। देहरादून के अलावा फिल्म की शूटिंग बांगलादेश और आफगानिस्तान में भी होगी।

खूब बटोरी थी वाहवाही

अगर हत्या का मामला छोड़ दिया जाए तो शेर सिंह राणा ने अपनी दिलेरी के बल पर काफी ख्याति बटोरी थी। सबसे अधिक वह चर्चा में तब आया जब वह अफगानिस्तान जाकर हिंदुस्तान के सम्राट पृथ्वी राज चौहान की कब्र की मिट्टी उठा लाया था। उसका जीवन संघर्षों और दिलेरी भरा रहा है। यही कारण है कि फिल्मकारों का ध्यान उसने अपनी ओर आकर्षित किया।

किताब ने दी नई पहचान

शेर सिंह राणा ने तिहाड़ जेल में रहकर अपनी जीवनी लिखी। यह जीवनी जब किताब की शक्ल में पाठकों तक पहुंची तो शेर सिंह की असली जिंदगी को लोगों को समझने का मौका मिला। जेल डायरी, तिहाड़ से काबूल कंधार तक नाम से रिलीज हुई यह किताब जल्द ही बेस्ट सेलर बुक बन गई। कई फिल्मकारों ने इस बुक पर फिल्म बनाने की ख्वाहिश जताई थी।

पेशी पर लाया गया देहरादून

फूलन देवी मर्डर केस में तिहाड़ जेल में सजा काट रहा शेर सिंह राणा सोमवार को देहरादून में था। कार चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस सोमवार उसे दिल्ली से लेकर देहरादून पहुंची थी। देहरादून में उसने अपने हाथों से लिखी चिट्ठी मीडियाकर्मियों को दी, जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया। शेर सिंह को देहरादून में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस उसे कड़े सुरक्षा घेरे में गोपनीय तरीके से यहां लेकर पहुंची थी। राणा पर दून में साल 1997 में कार लूट का मामला दर्ज है। मामले में मंगलवार को आरोप तय हो सकते हैं। फिलहाल शेर सिंह को रोशनाबाद जेल हरिद्वार ले जाया गया है।