-पांच दिन में पार कर दिये 1.20 लाख रुपये

-आरोपी युवती व उसका करीबी मित्र अरेस्ट

LUCKNOW :

इंदिरानगर में रहने वाली एक युवती ने अपनी ही बहन का एटीएम कार्ड चोरी किया और करीबी मित्र के साथ गायब हो गई। बहन के एटीएम से महज पांच दिन में 1.20 लाख रुपये पार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवती व उसके मित्र को अरेस्ट कर लिया है। उसके कब्जे से 79 हजार रुपये व एटीएम कार्ड बरामद हुआ है।

ऑनलाइन खरीदारी भी की गई

एसपी टीजी हरेंद्र कुमार के मुताबिक, तकरोही निवासी यासमीन ने इंदिरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका एटीएम चोरी कर रुपये निकाल लिये गए हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि यासमीन की बहन नसरीन बानो गायब है। जांच के दौरान ही कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग भी की गई। जांच में पता चला कि नसरीन इससे पहले भी दो बार घर से जा चुकी है।

बरामद हुई नकदी, कार्ड और सामान

छानबीन कर रही इंदिरानगर पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि नसरीन मुंशीपुलिया चौराहे पर है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर नसरीन व उसके साथ मौजूद करीबी मित्र बाराबंकी निवासी प्रेम प्रकाश तिवारी को कस्टडी में ले लिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 79 हजार रुपये, यासमीन का कार्ड और ऑनलाइन शॉपिंग में खरीदा गया सामान भी बरामद हुआ।