- तीन कुत्तों को लोहे की रॉड से मौत के घाट उतारने का मामला

- एक एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट ने कराई थी एफआईआर दर्ज

DEHRADUN: तीन कुत्तों को कथित रूप से लोहे की रॉड से मौत के घाट उतारने वाले आर्मी अफसर के खिलाफ पुलिस ने इन्क्वायरी तेज कर दी है। मामले में क्ख् मई को एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट पूजा बहुखंडी द्वारा आरोपी आर्मी अफसर मेजर थापा के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

छुट्टी पर गया अफसर

यह घटना क्0 मई की बताई जा रही है, एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट पूजा बहुखंडी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मेजर मनीष थापा ने रात को पड़ोस के तीन कुत्तों को लोहे की रॉड से पीट कर मार डाला, बताया गया कि दो अन्य कुत्तों को उसने मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। मामले को लेकर पुलिस ने भी आर्मी अफसर के पड़ोसियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की थी। फिलहाल आर्मी ऑफिसर छुट्टी पर बताया जा रहा है और उसका फोन भी पहुंच से दूर बताया जा रहा है। कैंट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। इधर मामले में आर्मी द्वारा भी पड़़ताल की जा रही है।