-संस्कृत यूनिवर्सिटी में शास्त्री-आचार्य का फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड

-अब छह महीने तक नहीं चलेगी प्रक्रिया, आवेदन एक जुलाई तक

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शास्त्री-आचार्य फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए आवेदन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया हैं। ऑनलाइन आवेदन पहली जुलाई तक भरे जा सकते हैं। खास बात यह है कि अब एडमिशन का प्रॉसेस छह महीने तक नहीं चलेगा। एडमिशन प्रॉसेस डेढ़ महीने के अंदर ही पूरा कर लेने का डिसीजन लिया है। सात साल बाद यूनिवर्सिटी के शास्त्री और आचार्य में एडमिशन एंट्रेंस के जरिए होगा। पहले मेरिट के आधार पर एडमिशन होता था।

ख्ख् डिपार्टमेंट में म्0 सीट

यूनिवर्सिटी के ख्ख् डिपार्टमेंट में शास्त्री की म्0-म्0 सीटें निर्धारित हैं। इसी प्रकार आचार्य में भी क्फ्ख्0 सीटें निर्धारित है। वहीं कई ऐसे विभाग हैं जहां सीट के सापेक्ष छात्रों की संख्या काफी कम है। मीमांसा सहित कई विभाग हैं जिनमें छात्रों की संख्या दर्जनभर से भी कम हैं। बावजूद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन लेने का निर्णय लिया है। कैंपस के डीन ऑफिस में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में छात्र कल्याण के डीन प्रो। राम पूजन पांडेय ने बताया कि अच्छे छात्रों का चयन करने के लिए इस साल यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा।

इतनी है सीट

टोटल सीट-ख्म्ब्0

शास्त्री में सीट-क्फ्ख्0

आचार्य में सीट-क्फ्म्0