इंडियन कैप्टन विराट कोहली, फॉर्मर कैप्टन और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, दाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह और सुरेश रैना को इस वर्ष की ईएसपीएन वर्ल्ड फेम 100 लिस्ट में शामिल किया गया हैं। इस लिस्टिंग की शुरुआत पिछले वर्ष हुई थी। कोहली 13वें और धोनी 15वें स्थान पर हैं, जबकि युवराज को 90वां और रैना को 95वां स्थान हासिल हुआ है।


चैंपियंस ट्रॉफी में भारत करेगा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, वायरल वीडियो में दिखा अजीब नजारा

कोहली ने किया सबसे बड़ा करार
टॉप-10 में शामिल अन्य खिलाडिय़ों में फिल मिकलसन, नेमार, उसेन बोल्ट, केविन ड्यूरेंट, राफेल नडाल और टाइगर वुड्स को जगह मिली हैं। रैंकिंग ईएसपीएन द्वारा तैयार किए गए फॉर्मूले पर बेस्ड है। फरवरी में 28 वर्षीय विराट कोहली बोल्ट, रिकी फोवलर और थियरे हेनरी के साथ प्यूमा के क्लब में जुड़ गए थे। वह जूता बनाने वाली इस कंपनी के साथ आठ वर्ष के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक का कांट्रैक्ट करके पहले इंडियन एथलीट बने थे, जिसने इतना बड़ा कांट्रैक्ट किया था।

दुनिया का यह सबसे लंबा और भारी भरकम क्रिकेटर मारता है आसमान छूते छक्के

Sports News inextlive from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk